सांझ
Axiom Information
सांझ क्या है? सांझ का क्या मतलब है जिंदगी में?
सांझ एक खूबसूरत नाम है। एक खूबसूरत वक्त है। सांझ सबके मिलने का पल है। जिसका नाम ही खूबसूरत है उसका काम भी उसी की तरह खूबसूरत है। किसी के लिए सांझ खुशी का पल है तो किसी के लिए सांझ जिंदगी जीने का पल है। सांझ एक ऐसा पल है जहां सब एक साथ आ जाते है। सांझ ऐसा पल है जहां पर सूरज ओर चांद एकसाथ आसमान में होते है। आसमान में रंगों से लेकर सूरज के डूबने तक, चांद की चांदनी फैलने ने से लेकर तारो के निकलने तक, एक पल के लिए खुशी महसूस करने से लेकर उसी पल के लिए सारे दुःख भूलने तक। सांझ एक ऐसा वक्त है जहां हम खूबसूरत आसमान के रंगों को एकसाथ मिलते देखते देखते हम हमारे लिए एक पल जी लेते है। सांझ वो है जो कहीं ना कहीं हमें जिंदगी का मतलब सिखाती है। हमें जीने का मतलब सिखाती है। सांझ सब में खूबसूरत है।
एक खूबसूरत पल,
एक खूबसूरत आसमान का रंग,
सांझ एक खूबसूरत धून।
सांझ
सूरज के लॉट जाने का पल,
चांद की चांदनी फैलने का पल,
पंछी के घर लॉट ने का पल।
खुले आसमान के रंगों का वक्त,
आसमान के रंगों का मिलने का वक्त।
सांझ
मन को शांत करने वाला वक्त,
सुकून देने वाला वक्त,
खुशी महसूस करने वाला वक्त,
एक पल जीने का वक्त।
सांझ
एक कीमती पल,
एक खूबसूरत पल,
एक खुशी का पल,
एक रोशनी का पल।
सांझ
आशाओं से भरा आसमान,
उम्मीदों से भरा वक्त,
खुशियों से भरी हवा,
हिम्मत से भरी सांसे
सांझ
रोशनी का पल,
उम्मीदों का पल,
जीने का पल,
हमारा पल।
सांझ
जिंदगी का पल,
जो रोज एक पल खुश करके जाता है,
एक पल के लिए दुःख दूर करके जाती है,
बिना बताएं खुशियां भर के जाती है।
सांझ
सांझ खुशी है,
सांझ उम्मीद है,
सांझ रोशनी है,
सांझ जिंदगी है,
सांझ
सांझ जिंदगी का मतलब है,
सांझ जीने का तरीका है,
सांझ रोशनी की किरण है,
हम खुद अपनी जिंदगी की सांझ है।
No comments: